Thursday August 21, 2025
BREAKING NEWS
  • वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:- जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट हो सकता है लोकसभा में पेश शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं। रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी। वहीं जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 की मदद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी मदद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटें 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी। साथ ही सात सीटें अनुसूचित जाति और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित की जाएंगी।
  • Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू हुई, आज पेश हो सकती है आचार समिति की रिपोर्ट Parliament Winter Session 2023 Live News in Hindi: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की जा सकती है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस रिपोर्ट पर कोई भी फैसला लेने से पहले इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आचार समिति की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।
  • इंदौर हादसा: मंदिर में फंसे 15 लोगों को अब तक किया जा चुका रेस्क्यू
  • इंदौर हादसा: CM शिवराज बोले- 10 लोगों को बचाया जा चुका, 9 अब भी फंसे हुए
  • यूपी: उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • इंदौर: बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत गिरी, कई फुट गहराई में फंसे लोग
  • इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर की छत धंसी, कुएं में गिरे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पश्चिम गोदावरी: रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट से लगी आग
  • दिल्ली: शोभा यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह लगाया बैरिकेड
  • लंदन, सैन फ्रांसिस्को, कनाडा में भारतीय दूतावासों के बाहर हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर होगा एक्शन
  • नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 3016 लोग पॉजिटिव, संक्रमण दर 2.73% पहुंची
  • संभाजीनगर में डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से तनाव की स्थिति: संजय राउत
  • पंजाब: अमृतपाल की धरपकड़ के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट
  • दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फिर लगे पोस्टर्स, अब शिक्षा को लेकर घेरा गया
  • J-K: कठुआ में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को खेतों में मिला जिंदा ग्रेनेड

देश News

img

केएस ईश्वरप्पा ने भाजपा में अनुशासनहीनता पर जताई नाराजगी

वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:-ईश्वरप्पा ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की चर्चा भाजपा में खुलेआम हो रही है। अगर ऐसी चीजें हुई हैं, तो इस पर चार दीवारों के अंदर बैठकर चर्चा की जानी चाहिए थी। मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष से बात की है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों के बहस छिड़ गई है। दरअसल, पार्टी के कुछ नेताओं ने 'समायोजन (एडजस्टमेंट) की राजनीति' हार के पीछे की वजह को बताया है। ऐसे में भगवा पार्टी के वरिष्ठ नेता एस. ईश्वरप्पा ने सोमवार को पार्टी में अनुशासनहीनता पर नाखुशी जताई है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह भी किया। 

भाजपा में कुछ हद तक अनुशासनहीनता होने की बात को स्वीकार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने इसके लिए पार्टी में कुछ लोगों पर कांग्रेस के 'प्रभाव' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पार्टी आलाकमान मजबूत है और इसे नियंत्रित करने के लिए उचित समय पर कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की चर्चा भाजपा में खुलेआम हो रही है। अगर ऐसी चीजें हुई हैं, तो इस पर चार दीवारों के अंदर बैठकर चर्चा की जानी चाहिए थी। मैंने अपने प्रदेश अध्यक्ष से बात की है और उनसे अनुरोध किया है कि जो लोग खुलकर बोल रहे हैं, उन्हें बुलाएं और उनसे बात करें और मुद्दे को खत्म करें।'

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैं उन लोगों से भी अनुरोध करूंगा जो खुलेआम बयान दे रहे हैं कि पार्टी कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव में हार के कारण दर्द में हैं - उन्हें खुले बयान नहीं देना चाहिए जो अनुशासित पार्टी को और नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर कुछ है तो उसे प्रदेश अध्यक्ष और नेतृत्व के संज्ञान में लाएं।'

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा में अनुशासन खत्म हो गया है, वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस के दलबदलुओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'पार्टी के बढ़ने के साथ अनुशासन यहां-वहां चला गया है। जब हम में से केवल चार लोग थे, तो बहुत अनुशासन था। आज पूरे देश में बीजेपी की मौजूदगी है, अब यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस की हवा ने हमें प्रभावित किया है, क्योंकि कांग्रेस के कई लोग भी हमारे साथ आ गए हैं।'

जब उनसे कहा गया कि यह भाजपा नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के लोगों को पार्टी में शामिल कराया, तो उन्होंने कहा, जैसा कि हम उन्हें मिले, आज हम पीड़ित हैं ... हमारा आलाकमान कमजोर नहीं है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेगा।