Friday August 22, 2025
BREAKING NEWS
  • वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:- जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट हो सकता है लोकसभा में पेश शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं। रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी। वहीं जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 की मदद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी मदद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटें 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी। साथ ही सात सीटें अनुसूचित जाति और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित की जाएंगी।
  • Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू हुई, आज पेश हो सकती है आचार समिति की रिपोर्ट Parliament Winter Session 2023 Live News in Hindi: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की जा सकती है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस रिपोर्ट पर कोई भी फैसला लेने से पहले इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आचार समिति की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।
  • इंदौर हादसा: मंदिर में फंसे 15 लोगों को अब तक किया जा चुका रेस्क्यू
  • इंदौर हादसा: CM शिवराज बोले- 10 लोगों को बचाया जा चुका, 9 अब भी फंसे हुए
  • यूपी: उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • इंदौर: बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत गिरी, कई फुट गहराई में फंसे लोग
  • इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर की छत धंसी, कुएं में गिरे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पश्चिम गोदावरी: रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट से लगी आग
  • दिल्ली: शोभा यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह लगाया बैरिकेड
  • लंदन, सैन फ्रांसिस्को, कनाडा में भारतीय दूतावासों के बाहर हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर होगा एक्शन
  • नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 3016 लोग पॉजिटिव, संक्रमण दर 2.73% पहुंची
  • संभाजीनगर में डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से तनाव की स्थिति: संजय राउत
  • पंजाब: अमृतपाल की धरपकड़ के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट
  • दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फिर लगे पोस्टर्स, अब शिक्षा को लेकर घेरा गया
  • J-K: कठुआ में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को खेतों में मिला जिंदा ग्रेनेड

देश News

img

नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ और महंगा, एक अप्रैल से इतनी बढ़ रही हैं टोल दरें

वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:-  अगर आप यात्रा के लिए राष्ट्रीय राजमार्गो या एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर अगले महीने से गाड़ी चलाना और महंगा हो जाएगा। कल यानी 1 अप्रैल से ऐसी कई सड़कों पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। National Highways Authority of India (NHAI), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एचएचएआई) के मुताबिक, पूरे भारत में टोल शुल्क में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे सड़क मार्ग से यात्रा करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। 2022 में टोल टैक्स की सीमा 10 से 15 फीसदी के बीच बढ़ाई गई थी। 

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब छोटी दूरी के लिए 10 फीसदी अतिरिक्त किराया देना होगा। एनएचएआई ने कहा कि हाल के दिनों में एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है। टोल शुल्क में बढ़ोतरी, जो 3.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच है, इस पर आधारित है कि किस मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक देखा जा रहा है। 

एनएचएआई ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली में सराय काले खां से मेरठ के बीच के खंड में चार पहिया वाहनों की संख्या ज्यादा है। एक्सप्रेसवे पर इस सेक्शन के लिए टोल शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह दिल्ली से हापुड़ के बीच गाड़ी चलाने पर टोल टैक्स में 6.45 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।एनएचएआई ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली में सराय काले खां से मेरठ के बीच के खंड में चार पहिया वाहनों की संख्या ज्यादा है। एक्सप्रेसवे पर इस सेक्शन के लिए टोल शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह दिल्ली से हापुड़ के बीच गाड़ी चलाने पर टोल टैक्स में 6.45 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में ज्यादा बढ़ोतरी की जाएगी। कुंडली, गाजियाबाद और पलवल को जोड़ने वाले 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क 5 से 7 प्रतिशत के बीच बढ़ जाएगा। 

एनएचएआई दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से हिसार, दिल्ली से आगरा, दिल्ली से बुलंदशहर और दिल्ली से चंडीगढ़ को जोड़ने वाले राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा। नई टोल दरों के अनुसार, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर अब न्यूनतम टोल शुल्क 95 रुपये लगेगा। 

कोंडली से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का टोल न्यूनतम 35 रुपये होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर न्यूनतम टोल शुल्क बढ़ाकर 105 रुपये कर दिया गया है। ये सभी टोल रेट सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए हैं। भारी वाहनों के लिए नई टोल दरें भी बढ़ा दी गई हैं और ये बहुत ज्यादा हैं।