वॉयस ऑफ़ ए टू जेड न्यूज़:-त्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर तीन वाहनों की टक्कर से हुए हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में हुए भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर तीन वाहनों की टक्कर से यह हादसा हुआ. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) , उपराष्ट्रपति धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुःख जताया है.
यात्रियों के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस की रीवा, मध्य प्रदेश में हुई दुर्घटना से कई यात्रियों के निधन का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ है. सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
उपराष्ट्रपति ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश के रीवा में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."