वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:-नामांकन के बीच कल प्रदेश भर में हिंसा की खबरें आती रहीं। वहीं, भंगोर से भी राज्य पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के समर्थकों के बीच हिंसा होने की खबर सामने आई थी।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन का 15 जून यानी कल आखिरी दिन था। राज्य के अलग-अलग जिलों से हिंसा की खबरें आईं। कहीं मारपीट हुई तो कहीं गोली और बम चले। गुरुवार को पूरे दिन प्रदेश भर में हिंसा जारी रही। इसी को लेकर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भंगोर का दौरा किया। वहीं, हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी की सरकार और पुलिस को घेरा। उन्होंने कहा कि यह एक काला अध्याय है।
उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं। 11 जुलाई को मतगणना होगी। त्रिस्तरीय चुनाव में करीब 75,000 सीटों पर 5 करोड़ से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। बताया जा रहा है कि एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
नामांकन के बीच कल प्रदेश भर में हिंसा की खबरें आती रहीं। वहीं, भंगोर से भी राज्य पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के समर्थकों के बीच हिंसा होने की खबर सामने आई थी। इसपर गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घटनास्थल का दौरा करने का फैसला लिया। उन्होंने शुक्रवार को भंगोर के बिजॉयगंज बाजार का दौरा किया, जो हिंसा का केंद्र था। मौके पर लोगों, जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात की।
इससे पहले राज्यपाल ने कहा था कि चुनाव में जीत मतगणना पर निर्भर होनी चाहिए न कि लाशों की गिनती पर।
कल की हिंसा तीन पर पड़ी भारी
कल हुई हिंसा ने तीन लोगों की जान ले ली है। दक्षिण 24 परगना में हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है। 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी भी हैं। उनको अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई जगह धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि कई जगह इंटरनेट सेवा बंद करने की खबर भी आ रही है।
दिनाजपुर में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, आज उत्तरी दिनाजपुर में तीन लोगों की गोली मार दी गई, जब वे नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये सीपीआईएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। जिनमें से एक की मौत हो गई। दक्षिण 24 परगना जिले में भी दिनभर गोली और बम चलने की खबरें आती रहीं। यहां भांगड़ 2 बीडीओ कार्यालय परिसर बम धमाकों से दहल उठा। इस हमले में एक आईएसएफ कर्मी की मौत हो गई। हिंसा में घायल पुलिलकर्मी सहित 20 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गई है।
सुधांशु का ममता पर हमला
दूसरी ओर, प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस धरती पर रवींद्र संगीत सुनाई देता था वहां आज बम धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। राज्य के पंचायत चुनावों के नामांकन के दौरान हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार और पुलिस भारत में लोकतंत्र और चुनावों के इतिहास में काम कर रही है, वह एक काला अध्याय है।