Friday August 22, 2025
BREAKING NEWS
  • वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:- जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट हो सकता है लोकसभा में पेश शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं। रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी। वहीं जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 की मदद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी मदद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटें 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी। साथ ही सात सीटें अनुसूचित जाति और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित की जाएंगी।
  • Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू हुई, आज पेश हो सकती है आचार समिति की रिपोर्ट Parliament Winter Session 2023 Live News in Hindi: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की जा सकती है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस रिपोर्ट पर कोई भी फैसला लेने से पहले इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आचार समिति की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।
  • इंदौर हादसा: मंदिर में फंसे 15 लोगों को अब तक किया जा चुका रेस्क्यू
  • इंदौर हादसा: CM शिवराज बोले- 10 लोगों को बचाया जा चुका, 9 अब भी फंसे हुए
  • यूपी: उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • इंदौर: बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत गिरी, कई फुट गहराई में फंसे लोग
  • इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर की छत धंसी, कुएं में गिरे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पश्चिम गोदावरी: रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट से लगी आग
  • दिल्ली: शोभा यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह लगाया बैरिकेड
  • लंदन, सैन फ्रांसिस्को, कनाडा में भारतीय दूतावासों के बाहर हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर होगा एक्शन
  • नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 3016 लोग पॉजिटिव, संक्रमण दर 2.73% पहुंची
  • संभाजीनगर में डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से तनाव की स्थिति: संजय राउत
  • पंजाब: अमृतपाल की धरपकड़ के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट
  • दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फिर लगे पोस्टर्स, अब शिक्षा को लेकर घेरा गया
  • J-K: कठुआ में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को खेतों में मिला जिंदा ग्रेनेड

देश News

img

आत्मसमर्पण के लिए ये था अमृतपाल का प्लान, नाकाम हुआ तो भिंडरांवाले के भतीजे ने की मदद,

वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज :-अमृतपाल सिंह अमृतसर के बाबा बकाला तहसील के गांव जल्लूपुर खेड़ा का रहने वाला है। पंजाब के माझा इलाके में पड़ने वाला यह गांव 80 और 90 के दशक की आतंकवादी लहर में काफी सक्रिय रहा था। 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराने की घटना के बाद किसान संगठन दो फाड़ हो गए थे।

खालिस्तान समर्थक और अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह को 36 दिन बाद पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब पौने सात बजे मोगा में जरनैल सिंह भिंडरांवाले के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया। वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल 18 मार्च से फरार था। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) समेत आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। 

गिरफ्तारी के बाद बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन से उसे विशेष विमान के जरिये असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। डिब्रूगढ़ जेल में उसके नौ साथी पहले से बंद हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतपाल को उसके साथियों से दूर एक अलग सेल में रखा गया है। इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील शहरों में फ्लैग मार्च निकाले गए।

गिरफ्तारी के बाद कट्टरपंथी के समर्थकों ने दावा किया कि अमृतपाल ने आत्मसमर्पण किया है। पंजाब पुलिस के आईजी (हेडक्वॉर्टर्स) सुखचैन सिंह गिल ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि अमृतपाल रोडे गांव के एक गुरुद्वारे में था। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव और गुरुद्वारे की घेराबंदी की। सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी गुरुद्वारे के भीतर गए। अमृतपाल वहां अरदास की मुद्रा में बैठा था। 

पुलिस के दबाव पर अमृतपाल गुरुद्वारे से बाहर आया और उसे गिरफ्तार किया गया। अमृतपाल को जहां से गिरफ्तार किया गया, वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरांवाले का गांव है। रोडे गांव के गुरुद्वारे में पिछले साल सितंबर में दुबई से लौटने पर अमृतपाल को 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया बनाया गया था। पुलिस ने बीते 18 मार्च को अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई शुरू की तो अमृतपाल अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उस कार्रवाई में पुलिस ने अमृतपाल के साथियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अमृतपाल भाग गया। बीते 36 दिन फरार रहे अमृतपाल को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और नेपाल की सीमा के निकट देखा गया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

रात को ही गुरुद्वारे में पहुंचा था अमृतपाल

रोडे गांव के गुरुद्वारे के ग्रंथी ने पुलिस को बताया कि अमृतपाल रात को वहां पहुंचा था। उसने बताया था कि वह गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देगा। सुबह वह पांच ककार के साथ तैयार हुआ और जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीर के आगे बैठकर उसने अरदास की। बाद में अमृतपाल ने गुरुद्वारे के लाउडस्पीकर से संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वह गिरफ्तारी दे रहा है, लेकिन यह गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि शुरुआत है।

बड़े गुरुद्वारे में सरेंडर करने का प्लान फेल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस से बचते फिर रहे अमृतपाल की योजना थी कि वह सूबे के किसी बड़े गुरुद्वारे व तख्त साहिब में संगत की भारी मौजूदगी में आत्मसमर्पण करे, लेकिन उसे किसी भी गुरुद्वारे में शरण नहीं मिली। इस मामले में श्री अकाल तख्त साहिब और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी उसे कोई सहयोग नहीं दिया। आखिरकार अमृतपाल ने भिंडरांवाले के जन्म स्थान के गुरुद्वारे को चुना, जहां आत्मसमर्पण के लिए उसने भिंडरांवाले के भतीजे जसबीर सिंह रोडे की मदद से योजना बनाई थी। इस योजना के तहत अमृतपाल रविवार दोपहर को समर्थकों की भारी तदाद के बीच भिंडरांवाले जैसे लिबास में आत्मसमर्पण करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसे सुबह ही गिरफ्तार कर लिया।

आतंकवादी लहर में सक्रिय था अमृतपाल का गांव

अमृतपाल सिंह अमृतसर के बाबा बकाला तहसील के गांव जल्लूपुर खेड़ा का रहने वाला है। पंजाब के माझा इलाके में पड़ने वाला यह गांव 80 और 90 के दशक की आतंकवादी लहर में काफी सक्रिय रहा था। 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराने की घटना के बाद किसान संगठन दो फाड़ हो गए थे। दीप सिद्धू को इस पूरी घटना का दोषी बताकर पेश किया गया। 

अमृतपाल सिंह ने फेसबुक पर कई लाइव करके दीप सिद्धू का बचाव किया और निशान साहिब फहराने की घटना को जायज ठहराया। सितंबर 2021 में दीप सिद्धू ने ‘वारिस पंजाब दे’ नाम से एक जत्थेबंदी की शुरुआत की, पर फरवरी 2022 में दीप सिद्धू की एक कार दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई। अमृतपाल सिंह की भारत वापसी दीप सिद्धू की मौत के चार महीने बाद हुई।

अजनाला हमले के बाद आया निशाने पर

-16 फरवरी, 2023 : अजनाला में अमृतपाल सिंह व लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान के खिलाफ अपहरण, मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ।

- 17 फरवरी, 2023 : तूफान को अजनाला पुलिस ने गिरफ्तार किया।

-23 फरवरी, 2023 : अमृतपाल और उनके समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया और तूफान की रिहाई के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए घेराबंदी की। पुलिस दबाव में आकर तूफान को रिहा करने के लिए सहमत हो गई।

-24 फरवरी, 2023 : तूफान को न्यायिक हिरासत से रिहा किया गया। पुलिस गुप्त तरीके से हत्या के प्रयास और आपराधिक बल के सहारे पुलिस को अपने काम से रोकने को लेकर एफआईआर दर्ज की।

-2 मार्च, 2023 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह ने मान को केंद्रीय सशस्त्र बल भेजने सहित केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

-18 मार्च, 2023 : पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई के सिलसिले में कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया। फिर लगातार गिरफ्तारियां हुईं।

-10 अप्रैल, 2023 : पपलप्रीत को अमृतसर जिले से गिरफ्तार किया।