वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज: समर शेड्यूल में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच विमानों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा। बंगलूरू और मुंबई की उड़ाने भी बढ़ेंगी। विमानन कंपनियों ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक, वाराणसी से दिल्ली सहित कई शहरों के लिए विमानों के फेरे बढ़ाए गए हैं।
विमानन कंपनियों ने बुधवार को समर शेड्यूल जारी कर दिया। यह 26 मार्च से लागू होगा। इस पर डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की मुहर भी लग गई है। नए शेड्यूल के मुताबिक, लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 84 विमानों का आवागमन होगा। अभी तक 52 विमानों का आवागमन हो रहा है।
समर शेड्यूल में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच विमानों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा। बंगलूरू और मुंबई की उड़ाने भी बढ़ेंगी। विमानन कंपनियों ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक, वाराणसी से दिल्ली सहित कई शहरों के लिए विमानों के फेरे बढ़ाए गए हैं। कनेक्टिंग विमान भी शुरू किए जा रहे हैं। वर्तमान में वाराणसी एयरपोर्ट पर दो अंतरराष्ट्रीय सहित 52 घरेलू उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। समर शेड्यूल में गोवा, पुणे की नई उड़ान सेवा शुरू हो रही है। मुंबई, दिल्ली, बंगलूरू व कोलकाता के लिए विमानों के फेरे बढ़ाए बढ़ाए जा रहे हैं। अकासा एयर व इंडिगो एयरलाइंस ने बंगलूरू के लिए एक और सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का फैसला किया है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि जल्द ही विमानों का आवागमन बढ़ जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसका फायदा यात्रियों को भी मिल सकता है। विमान ज्यादा होंगे तो किराया कुछ सस्ता हो सकता है।
देहरादून व जयपुर की उड़ान सेवा नहीं
पिछले समर शेड्यूल में जयपुर और देहरादून की विमान सेवा शामिल थी। लेकिन, इस बार किसी भी विमानन कंपनी ने इन दोनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने का विकल्प नहीं दिया है। यात्रियों को इस बार देहरादून और जयपुर के लिए सेवा शुरू होने की उम्मीद थी। वर्तमान में वारणसी एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बंगलूरू, हैदराबाद, भुनेश्वर की घरेलू विमान सेवा है। अंतरराष्ट्रीय में शारजाह और नेपाल की उड़ान सेवा है।
लखनऊ की उड़ान सेवा की मांग
सपा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लखनऊ की उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वाराणसी से लखनऊ के लिए प्रतिदिन हजारों लोगों का जाना आना होता है।