वॉयस ऑफ़ ए टू जेड न्यूज़:-राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागर (होटवार) में छापेमारी हुई है। बुधवार अहले सुबह इस छापेमारी का नेतृत्व उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल कर रहे हैं। छापेमारी जारी है।छापेमारी दल में एसडीएम, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी और सदर डीएसपी सहित कई अन्य डीएसपी और थानेदार शामिल हैं। अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि छापेमारी किस सिलसिले में की गई है। गौरतलब है कि झारखंड के मनी लाउंड्रिंग केस के सभी प्रमुख आरोपी इसी जेल में बंद हैं। ये जेल खेलगांव परिसर में स्थित है।
इसी जेल में बंद हैं मनी लाउंड्रिंग-अवैध खनन के आरोपी
बता दें कि होटवार जेल में मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन केस के कई प्रमुख आरोपी बंद हैं। निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी और बच्चू यादव इस समय इसी जेल में बंद हैं और ट्रायल का सामना कर रहे हैं। हो सकता है कि ये कार्रवाई हालिया पंकज मिश्रा फोन प्रकरण को लेकर की गई हो। दरअसल, कुछ दिन पहले ईडी ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रहने के बावजूद फोन के जरिए कई वरीय अधिकारियों के संपर्क में था। हालांकि, पंकज मिश्रा रिम्स में इलाजरत है।