वॉयस ऑफ़ ए टू जेड न्यूज़:-पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार रात आठ बजे देवघर रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सेना, एयरफोर्स, NDRF,
ITBP और स्थानीय प्रशासन के लोगों से बात करेंगे। 48 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 33 लोगों को बचाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात आठ बजे देवघर रोपवे हादसे के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों से बात करेंगे। प्रधानमंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन
में शामिल भारतीय एयर फोर्स, भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवानों के अलावा स्थानीय प्रशासन और सिविल सोसाइटी के लोगों से बात करेंगे।
ये हादसा रविवार को रामनवमी के दिन हुआ। रामनवमी के दिन त्रिकूट पर्वत रोपवे की तार हुक से उतर गई जिससे रोपवे की
ट्रॉलियां नीचे की तरफ झुक गई। इससे नीचे की दो ट्रॉलियां चट्टान से टकरा गई जिसमें एक महिला की जान चली गई।
चीख पुकार के बीच पर्यटकों को निकालने का अभियान शुरू हुआ। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी,
वायु सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने 48 घंटे से भी ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।
इस पूरे ऑपरेशन में वायुसेना ने बड़ी भूमिका निभाई जिन्होंने 10 केबल कार से 35 यात्रियों को बाहर निकाला।
रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार को एयरलिफ्ट करते हुए एक शख्स हेलिकॉप्टर तक पहुंचने से पहले ही गिर गया
जिससे उसकी मौत हो गई जबकि मंगलवार को एक महिला की बचाव अभियान के दौरान पहाड़ पर गिरने से मौत हो गई।
सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ के द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में कुल 33 लोगों को सकुशल बचा लिया गया।
देवघर रोपवे हादसे पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 26 अप्रैल को कोर्ट में इस मामले को लेकर
सुनवाई होगी जिसमें कोर्ट के सामने झारखंड सरकार को हादसे की विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसके बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगी।