संवाददाता: अजय तिवारी
स्थान:बलिया
दिनांक:17/09/2023
Mobile:0857481829
ग्रामीणो का आरोप
जांच करने गयी पुलिस खडी हो कर हंसती रही
वॉयस ऑफ़ ए टू जेड बलिया: सहतवार थाना अंतर्गत उदहा के मठिया विगत दिनों 19 अगस्त को एक अमानवीय कृत हुआ जिसमें 25 वर्षीय जीउत गिरी पुत्र शंभू के लिए निवासी उदहा के मठिया दर्दनाक मौत हो गई
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 11 अगस्त को जीउत को गाय ने मार दिया था और उसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था सर में चोट लगने के कारण इसको बार-बार झटका आने लगे इसके चाचा राधेश्याम गिरी द्वारा इसको भूत प्रेत का चक्कर मठिया पर झाड़ फूंक करने के लिए चलने को कहा जहां पर राधेश्याम गिरी के सहयोग में अन्य लोग भी सम्मिलित रहे जिसमें राधेश्याम के द्वारा लातों घूसो से मारे जाने की सोशल मीडिया में वायरस वीडियो सामने आया है।
जिसमें जीउत गिरी तड़पता चिल्लाता रहा परंतु राधेश्याम गिरी को जरा सी भी दया नहीं आई मारने के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
ग्रामीण ने S.O सहतवार पर आरोप लगाया है कि उनके डर से मृतक के परिजन गांव छोड़कर भाग गए ।
तथा पुलिस ने हत्या को पोस्टमार्टम के आधार पर फाइल की बंद ग्रामीणों में है आक्रोश