BREAKING NEWS
  • वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:- जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट हो सकता है लोकसभा में पेश शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं। रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी। वहीं जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 की मदद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख का पुनर्गठन किया जाएगा। इसकी मदद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटें 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी। साथ ही सात सीटें अनुसूचित जाति और 9 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए भी आरक्षित की जाएंगी।
  • Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू हुई, आज पेश हो सकती है आचार समिति की रिपोर्ट Parliament Winter Session 2023 Live News in Hindi: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की जा सकती है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस रिपोर्ट पर कोई भी फैसला लेने से पहले इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आचार समिति की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।
  • इंदौर हादसा: मंदिर में फंसे 15 लोगों को अब तक किया जा चुका रेस्क्यू
  • इंदौर हादसा: CM शिवराज बोले- 10 लोगों को बचाया जा चुका, 9 अब भी फंसे हुए
  • यूपी: उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • इंदौर: बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत गिरी, कई फुट गहराई में फंसे लोग
  • इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर की छत धंसी, कुएं में गिरे लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • पश्चिम गोदावरी: रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट से लगी आग
  • दिल्ली: शोभा यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट, जगह-जगह लगाया बैरिकेड
  • लंदन, सैन फ्रांसिस्को, कनाडा में भारतीय दूतावासों के बाहर हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर होगा एक्शन
  • नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 3016 लोग पॉजिटिव, संक्रमण दर 2.73% पहुंची
  • संभाजीनगर में डुप्लीकेट शिवसेना की वजह से तनाव की स्थिति: संजय राउत
  • पंजाब: अमृतपाल की धरपकड़ के लिए जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट
  • दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फिर लगे पोस्टर्स, अब शिक्षा को लेकर घेरा गया
  • J-K: कठुआ में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को खेतों में मिला जिंदा ग्रेनेड

देश News

img

असम के नलबाड़ी में बड़ी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद,

वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:-खुफिया जानकारी के आधार पर नलबाड़ी पुलिस और सीआरपीएफ की 136वीं बटालियन ने सेंगनोई के जंगलों में विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। 

असम के नलबाड़ी जिले में सीआरपीएफ के जवानों और असम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। सीआरपीएफ की 136वीं बटालियन ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। नलबाड़ी में इतनी बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक खुफिया जानकारी के आधार पर नलबाड़ी पुलिस और सीआरपीएफ की 136वीं बटालियन ने सेंगनोई के जंगलों में विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। 

दुष्कर्म मामला : अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

अंडमान एवं निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और दो अन्य के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपपत्र दायर किया गया है। 21 वर्षीय एक युवती ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने रविवार को बताया कि नारायण, व्यवसायी संदीप सिंह उर्फ रिंकू और निलंबित श्रम आयुक्त ऋषिश्वरलाल ऋषि के खिलाफ 935 पन्नों का आरोपपत्र लगभग 90 गवाहों के बयानों, फोरेंसिक रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों पर आधारित है। मोनिका भारद्वाज के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया। वहीं, एसआईटी भी जांच में जुटी हुई है। एजेंसी

चीन में एक के बाद एक 50 वाहन भिड़े, 16 की मौत

चीन के हुनान प्रांत में शुचांग-ग्वांगझू हाईवे पर एक के बाद एक करीब 50 वाहन भिड़ गए। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 लोग घायल हुए हैं। चीन के आपात प्रबंधन मंत्रालय के मुताबिक घटना शनिवार रात की है। सभी वाहन चांगशा शहर के पास महज 10 मिनट के दौरान एक-दूसरे से भिड़ते चले गए। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 28 दिसंबर, 2022 को भी हेनान 200 वाहन आपस में टकरा गए थे। 

जापान में एक हफ्ते में सामने आए फ्लू के 51 हजार मामले

जापान में अब फ्लू कहर बरपा रहा है। देश में एक हफ्ते में फ्लू के 51 हजार नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जापान में फ्लू के रोगियों की संख्या देश में महामारी की चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज के आंकड़ों के मुताबिक, प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में रोगियों की औसत संख्या 10.36 है, जो चेतावनी स्तर के 10 बेंचमार्क को पार कर गई। चेतावनी का स्तर आने वाले चार हफ्तों में महामारी के आने की आशंका का संकेत देता है। 

भारतीयों की याद में कनाडा की सड़क का नाम कामागाटा मारु वे

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एबॉट्सफोर्ड में एक सड़क का नाम 1914 में भारत से कनाडा गए 376 भारतीयों की याद में कामागाटा मारु वे रखने का एलान किया गया है। 1914 में भारतीयों के इस समूह को नस्लवादी नीतियों के कारण देश में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था। स्थानीय समाचार पत्र सरे-नाउ लीडर ने बताया कि एबॉट्सफोर्ड सिटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। 

हिजाब आंदोलन : 10 हजार प्रदर्शनकारी रिहा

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने रविवार को हिजाब विरोधी प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किए गए 10 हजार से ज्यादा लोगों को आम माफी देते हुए रिहा कर दिया। यह पहली बार है, जब ईरानी ने हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी की बात मानी है। 

तो इसलिए झुकी ईरान सरकार

ईरान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, देश की जेलों में भीड़ उनकी क्षमता से ज्यादा हो गई है। अब प्रदर्शनकारी भी सरकार की बजाय पूरी व्यवस्था बदलने की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान में सेना की आलोचना  पर होगी 5 वर्ष तक जेल की सजा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को बताया कि उनकी सरकार ने एक विधेयक तैयार किया है, जिसके तहत सेना की आलोचना करने वालों को पांच वर्ष कैद और 10 लाख रुपये जुर्माने की सजा दी जा सकती है। यह विधेयक सेना और न्यायपालिका का मजाक बनाने पर बिना वारंट गिरफ्तारी की शक्ति देता है। 

पुतिन ने वादा किया है, जेलेंस्की को नहीं मारेंगे : नफ्ताली बेनेट

इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उन्होंने वादा लिया था कि वे यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की को नहीं मारेंगे। बेनेट ने युद्ध के शुरुआती दिनों में दोनों देशों के बीच मध्यस्थ बनने के प्रयास किए थे। वे उन कुछ गिने-चुने नेताओं में से थे, जिन्होंने युद्ध शुरू होने के बाद मार्च में पुतिन से मुलाकात की थी। बेनेट ने यह टिप्पणी शनिवार को एक पोर्टल को दिए साक्षात्कार में की। बेनेट ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की को भी इस बारे में बताया है।