वॉयस ऑफ ए टू जेड न्यूज:-अभिषेक बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा, "यह कितनी हैरान करने वाली बात है कि भाजपा अब कह रही है कि वे पिछले पांच साल से सरकार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन वे तो सत्ता में थे। तब वे क्या कर रहे् थे। उन्होंने पूछा, क्या अमित शाह अपने ही खिलाफ कार्रवाई करेंगे?"
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्टाचार के प्रति नीति बिल्कल साफ है। तृणमूल की नीति जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा, "अगर मेघालय में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री शाह को भी चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा, "मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं, वे मेघालय में भ्रष्टाचार की बात करते हैं, अगर उनमें हिम्मत है तो वे मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा पर कार्रवाई करके दिखाएं।
'पांच साल सत्ता में रहे, फिर क्यों नहीं की भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई'
अभिषेक बनर्जी ने अमर उजाला से खास बातचीत के दौरान कहा, "यह कितनी हैरान करने वाली बात है कि भाजपा अब कह रही है कि वे पिछले पांच साल से सरकार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन वे तो सत्ता में थे। तब वे क्या कर रहे् थे। उन्होंने पूछा, क्या अमित शाह अपने ही खिलाफ कार्रवाई करेंगे? क्या अमित शाह मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं, वह कॉनराड संगमा के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं। वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि सारा पैसा उनके और दिल्ली के पास चला गया। मेघालय के खासी, गारो और जयंतिया का सारा पैसा गुजरात, असम और मध्यप्रदेश में बैठे लोगों के पास गया है। वे कैसे कार्रवाई करेंगे।"
'भ्रष्टाचार पर टीएमसी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी'
उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा, बातें करना एक बात है और उस पर अमल करना दूसरी बात। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा, मैंने अतीत में भी कहा है और एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां तक मेघालय में भ्रष्टाचार का सवाल है, बिल्कुल अगर मेघालय में तृणमूल की सरकार बनती है तो हम भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे। एक बात और मुकरोह गोलीकांड के संबंध में मैं वादा करता हूं कि तृणमूल की सरकार बनते ही एक महीने के भीतर मुकरोह गोलीकांड के आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के एक चुनावी रैली में कहा था कि मेघालय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। इस पर अभिषेक ने कहा, मेघालय के फैसले गुवाहाटी और दिल्ली में बैठे लोग लेते हैं। यह कैसी विडंबना है। यहां के नेता खुद अपने फैसले नहीं ले पाते। लोगों को केवल मूर्ख बनाते हैं। यहां पर ऐसी सरकार चाहिए जो यहां के लोगों के हिसाब से फैसले ले सकें। मेघालय के लोगों के हितों की रक्षा कर सके। अगर मेघालय में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक महीने के अंदर लोग बदलाव महसूस करने लगेंगे।
टीएमसी का नया फुल फॉर्म भी समझाया
अभिषेक ने कहा, हमारी पार्टी धर्म निरपेक्ष पार्टी है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हम किसी जाति या धर्म के लिए काम नहीं करते। उन्होंने टीएमसी का मतलब समझाते हुए कहा, टी मतलब टेंपल, एम मतलब मॉस्क और सी मतलब चर्च। यानि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और मेघालय के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मेघालय में इस बार आपको चौंकाने वाले नतीजें देखने को मिलेंगे। टीएमसी इस बार मेघालय में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।